जब ढक्कन के अंदर फंस गया सांप तो ऐसे मिली आज़ादी
ज्यादातर सांप की कहानियां लोगों को या तो डराती हैं या अजीब से महसूस कराती हैं. लेकिन ये कहानी ज़रा हटके है. ये आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. दरअसल अमेरिका के एरिजोना में एक रैटलस्नेक मुसीबत में फंस गया.
ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे ये सांप एक स्प्रिंकलर के ढक्कन में बने छेद में फंस गया. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी. कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए और उसे इससे आज़ाद करने में मदद की.
इस गैर लाभकारी संगठन के बचावकर्मियों ने लिखा कि पहले तेल लगाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन इससे उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
करीब 20 मिनट की कोशिश के बाद आखिरकार सांप आज़ाद हो पाया. इस दौरान बचावकर्मियों ने काफी एहतियात बरती ताकि सांप को नुकसान ना पहुंच पाए. केवल यही नहीं सांप को आज़ाद करने के बाद टीम ने उसे साबुन के पानी से नहलाया और जंगल में छोड़ दिया गया.
फेसबुक पर इस पोस्ट पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही लोगों ने बचाव दल को शाबाशी भी दी.