Petrol-Diesel Price: एक दिन की राहत के बाद लगातार चौथे दिन बढ़े दाम

नई दिल्ली, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में दी गई छूट को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि इनके दाम दोबारा बढ़ने शुरू हो गए हैं. पिछले चार दिनों में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जिसने आम जनता की चिंता बढ़ाई है.
मंगलवार को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई हुई है. इसी के साथ ही पिछले चार दिनों में कुल 0.76 पैसे बढ़ चुके हैं. यानी अगर ऐसे ही लगातार दाम बढ़ते गए तो कुछ ही दिनों में सरकार के द्वारा दी गई छूट खत्म हो जाएगी.
Petrol Price Today
Delhi (9.10.2018)
Petrol: 82.26(Increase of 23 Paisa)
Diesel: 74.11(Increase of 29 Paisa)
08.10.2018
Petrol: 82.03
Diesel: 73.82
KOLKATA (9.10.2018)
Petrol: 84.09
Diesel: 75.96
08.10.2018
Petrol: 83.87
Diesel: 75.67
MUMBAI (9.10.2018)
Petrol: 87.73
Diesel: 77.68
08.10.2018
Petrol: 87.50
Diesel: 77.37
CHENNAI: (9.10.2018)
Petrol: 85.50
Diesel: 78.35
08.10.2018
Petrol: 85.26
Diesel: 78.04
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में 2.50 रुपये टैक्स की कटौती की थी. इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकारों से भी इतनी ही कटौती करने की अपील की थी, जिसके बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने दाम घटाए थे. यानी कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कुल 5 रुपये की कटौती हुई थी.
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 18 पैसे, 14 पैसे, 21 पैसे और अब 23 पैसों की बढ़ोतरी हुई है.