जयपुर । राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। राजधानी जयपुर में रुक-रुक कर बारिश जारी है। 30 मिनट तक हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभर गया। सड़कों पर पानी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महेश नगर में रोड पर 15 फीट चौड़ा और 6 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
करौली, अलवर, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। करौली में तेज बरसात का कारण एक मकान ढह गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग मलबे में फंस गए। करौली के जंगल में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। करौली में भारी बारिश के चलते इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं। कलेक्टर ने स्कूलों में 12 अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही जर्जर भवन की मरम्मत की सूचना कलेक्टर ऑफिस को देने के आदेश दिए हैं। क्षतिग्रस्त भवन वाले स्कूलों में आगे भी छुट्टी घोषित हो सकती है।
बारिश में हुआ सड़क पर 15 फीट का गड्ढा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: