श्रीगंगानगर। राजस्थान में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरूपयोग से हो रहे हैदसों तथा वाहनों में अवैध रीफिलिंग से जान-माल व राजस्व हानि रोकने के लिए कार्यवाही हो रही है। इसके तहत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में रसद विभाग ने अवैध गैस रीफिलिंग करने वाले केंद्रों पर कार्रवाई करते हुए कई गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण बरामद किए। रसद अधिकारी कविता सिहाग ने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने बुडानिया मार्केट, नरसिंगपुरा पदमपुर में जगदीशनाथ से सिलेंडर व 2 मोटर, 2 पाइप ज़ब्त किये। इसी क्षेत्र में 16 सिलेंडर, 3 रीफिलिंग मोटर, एक वजन काँटा व 3 पाइप और अनिल डुगरसिंगपुरा से 4 सिलेंडर, एक मोटर, 2 पाइप जब्त किये। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी व अन्य लोग उपस्थि रहे।
Contact Us
Owner Name: