अभिभाषक संघ परबतसर की नयी कार्यकारिणी के चुनाव प्रभारी अरूण कुमार माथुर व सहप्रभारी विजेन्द्र सिंह राठौड की सानिध्य में सम्पन्न हुए । जिसमें सभी अधिवक्तागणों सर्वसम्मति से गोपाल सिंह राठौड को अध्यक्ष व दिनेश चंद्र मालाकार को सचिव नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष प्रथम गोपालराम पुनिया उपाध्यक्ष द्वितीय राकेश घारू, सहसचिव मुरलीराज सिंह व मुकेश तंवर , कोषाध्यक्ष सोहनलाल रामावत, पुस्तकालय अध्यक्ष अश्विनी कुमार भादू , सह पुस्तकालय अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल व मिडिया प्रभारी दीनानाथ योगी को सर्वसम्मति से बनाया गया है। मिटिंग में निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह राठौङ, रमेश चंद्र बोरा, प्रहलाद राम मिर्धा, बिरधाराम चौधरी, माधोप्रसाद व्यास, श्याम सुंदर चौहान, अनिल कुमार जोशी, प्रेमप्रकाश जोशी, रामनिवास दिवाकर, प्रेमाराम बुगालिया, राजेश चौधरी, कन्हैयालाल आचार्य, पंकज पुरोहित, जगदीश नांगलिया, त्रिलोकनाथ, मनीष चौहान, ऋषी बोहरा, श्याम निरजंन बोहरा, हितेंद्र स्वामी, बनवारी लाल शर्मा, अनिष चौहान, गजराज चौहान, मजीद खान, अजीज खान, सुशील स्वामी, शुभम दाधीच, देवेन्द्र मालाकार, प्रवीण चौहान, रामाकांत पारीक, नरेश वैष्णव, घनश्याम सेलवाङ, बजरंग गुर्जर , अशोक चौहान, शैतानसिंह नङवा, सुबरात अली, आशीष शर्मा व राजीव जोशी आदि उपस्थित थे। परबतसर अभिभाषक संघ के चुनाव हमेशा सर्वसम्मति से होते है। कार्यकारणी का कार्यकाल एक वर्ष का होता है।
अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न राठौड़ बने अध्यक्ष, मालाकार सचिव और मिडिया प्रभारी बने योगी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: