Tuesday, November 5, 2024
Homeबिज़नेससबसे सस्ता Netflix Plan : किस कंपनी के पास है, Airtel, Jio...

सबसे सस्ता Netflix Plan : किस कंपनी के पास है, Airtel, Jio या Vi…

Free Netflix Plans: भारत में Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar की तुलना Netflix Plans थोड़े महंगे हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग ऐसे रिचार्ज प्लान्स तलाश करते हैं जिनके साथ Free Netflix का एक्सेस मिल जाए. Jio, Airtel और Vi, तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स उपलब्ध हैं.

बेशक रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल तीनों ही कंपनियां नेटफ्लिक्स वाले प्लान्स ऑफर कर रही हैं लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर किस टेलीकॉम कंपनी के पास आपको सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स वाला प्लान मिलेगा?

Jio Netflix Plan

रिलायंस जियो के पास सबसे सस्ता नेटफ्लिक्स प्लान 1299 रुपये का है. Jio 1299 Plan में हर रोज 2 जीबी, प्रतिदिन 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ध्यान दें कि इस प्लान के साथ आपको Netflix Mobile प्लान का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.

Vi Free Netflix Plan

वीआई के पास सबसे सस्ता प्लान नेटफ्लिक्स प्लान है, इस प्लान की कीमत 1198 रुपये है. Vi 1198 Plan के साथ कंपनी की तरफ से हर रोज 2 जीबी डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर (सोमवार से शुक्रवार के बीच जो आपका डेली डेटा बच गया है उसे आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं), डेटा डिलाइट और नेटफ्लिक्स (टीवी और मोबाइल) का फ्री एक्सेस दिया जाता है. इस प्लान में 70 दिनों के लिए फ्री Netflix Basic Subscription मिलता है.

Airtel Netflix Plan

एयरटेल के पास नेटफ्लिक्स वाला प्लान तो है लेकिन एयरटेल का प्लान जियो और वीआई से बहुत ही महंगा है. Airtel 1798 Plan के साथ फ्री नेटफ्लिक्स बेसिक, हर रोज 3 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं. इसके अलावा एयरटेल एक्स्ट्रीम, अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून का एक्सेस मिलता है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments