Tuesday, December 12, 2023
Homeबिज़नेससोने-चांदी की चमक हुई फीकी

सोने-चांदी की चमक हुई फीकी

सर्राफा बाजारों में अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6886 रुपये सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21815 रुपये सस्ती है। सोने के हाजिर भाव में आज यानी बुधवार को 161 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिल रही वहीं, चांदी मंगलवार के बंद भाव की तुलना में 1198 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर खुली।24 कैरेट सोना आज 49368  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 49170 रुपये पर है। वहीं,22 कैरेट 45221, जबकि 18 कैरेट 37026 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 28880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।आज 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1481 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 50849 रुपये हो जा रहा है। वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 55933 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 55818 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 61400 रुपये में देगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments