गुरुवार: का दिन भगवान विष्णु और माता सरस्वती के साथ ही गुरुदेव को समर्पित होता है. अगर किसी व्यक्ति को गुरु ग्रह अशुभ प्रभाव देते हैं तो उसको जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गुरु ग्रह का अशुभ प्रभाव किसी व्यक्ति को कंगाल तक कर सकता है. वहीं, गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव से बच्चा पढ़ाई में कमजोर हो जाता है.
अगर आपका भी बच्चा पढ़ाई में कमजोर है और आप उसका भविष्य बनाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन कुछ उपायों को कर सकते हैं. अगर कोई गुरुवार के दिन इन उपायों को करता है तो उसका जीवन शानदार हो जाता है. इसके साथ ही जीवन की हर समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं कि गुरुवार के दिन किन उपायों को किया जा सकता है.
गुरुवार के दिन करें ये उपाय
अगर आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो गुरुवार के दिन उसके हाथ से काले कंबलों का दान कराएं. ऐसा करने से उसका मन पढ़ाई में लगने लगता है.
बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनको गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.
जब भी एग्जाम देने जाएं तो रास्ते में गाय को आटे की लोई व गुड़ खिलाएं.
इस दिन गाय को पेड़े खिलाएंगे तो परीक्षा में अच्छे अंक मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
बच्चों को एग्जाम देने जाने से पहले अपने माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए.
गुरुवार के दिन स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी चाहिए. इससे आपके रुके हुए काम बनने लगते हैं.
बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें.