Friday, March 31, 2023
Homeलाइफस्टाइल6 सितंबर को धूम मचाने आ रही है रियलमी की नई स्मार्टवॉच 

6 सितंबर को धूम मचाने आ रही है रियलमी की नई स्मार्टवॉच 

बस दो दिन और, 6 सितंबर को रियलमी की नई स्मार्टवॉच 'Realme Watch 3 Pro' भारत में धूम मचा आ रही है। लॉन्च से पहले ही Smartwatch के स्पेक्स और कीमत सामने आ गई है। देखें आपके बजट में है या नहीं।
बस दो दिन और, 6 सितंबर को रियलमी की नई स्मार्टवॉच भारत में धूम मचा आ रही है। दरअसल, Realme 6 सितंबर को भारत में अपनी नए वॉच के तौर पर Watch 3 Pro लॉन्च करेगी। वॉच के साथ, कंपनी Realme C33 और Buds Air 3S का भी पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च से कुछ दिन पहले ही Realme Watch 3 Pro को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके पूरे स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों का खुलासा हो गया है। स्मार्टवॉच के बड़े AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, बिल्ट-इन GPS जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आने की पुष्टि की गई है। लिस्टिंग के अनुसार, वॉच 10 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
फुल स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ वॉच की कीमत का भी पता चलता है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 5,499 रुपये (करीब 69 डॉलर) की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। वॉच दो कलर ऑप्शन- ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगी।
लिस्टिंग के अनुसार, वॉच में एक्सेलेरोमीटर और हार्ट रेट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर होगा। यह आपको न केवल अपनी स्मार्टवॉच पर कॉल नोटिफिकशन प्राप्त करने की अनुमति देगा, बल्कि वॉच के इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के माध्यम से आप कॉलिंग भी कर सकेंगे। शामिल भी करेगा। वॉच में लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वॉच को फुल चार्ज होने में लगभग 150 मिनट का समय लगेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group