Thursday, April 18, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री चौहान ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की स्मृति...

मुख्यमंत्री चौहान ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की स्मृति में किया पौध-रोपण

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय समाज के गौरव, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर बलिदानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में गुलमोहर, गूलर और बादाम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कलाव्योम फाउंडेशन के श्री अशोक श्रीमाल, श्री खुजेमा मोटरवाला, श्री दीपक श्रीवास्तव और डॉ. शिवम पाटीदार पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। कलाव्योम फाउंडेशन कला-संस्कृति, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत है। फाउंडेशन स्थानीय उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ उनके लिए नई संभावनाएँ तलाशने और उभरती प्रतिभाओं को आर्थिक आधार प्रदान करने के लिए कार्य करती है।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। गूलर के फल अंजीर की तरह होते हैं, यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments