Sunday, April 2, 2023
Homeमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान मुम्बई में उद्योगपतियों को देंगे इंवेस्टर्स समिट का...

मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान मुम्बई में उद्योगपतियों को देंगे इंवेस्टर्स समिट का न्योता

भोपाल ।   राज्य सरकार ने इंदौर में जनवरी 2023 में होने वाली इंवेस्टर्स समिट की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुम्बई में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ 10 नवंबर को बैठक करेंगे और उन्हें इंवेस्टर्स समिट में आने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। मुख्यमंत्री मुम्बई में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एमडी तथा सीईओ डा. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी, धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एमडी अनंत गोयनका, यूएस फार्मा के सीएमडी तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर एके मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन डा. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान इंफोबींस लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों से 10 नवंबर को मुलाकात एवं रोड-शो के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा है कि उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए होने वाली इंवेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो, इस उद्देश्य से प्रदेश की आवश्यकताओं, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की निवेशकों और उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी दी जाए। प्रदेश में कृषि उपकरणों के निर्माण और फार्मा तथा मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों को विशेष रूप से अवगत कराया जाए। इस दौरान प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फार्मा- मेडिकल उपकरणों की निर्माण इकाई स्थापित करने होगी चर्चा

मुख्यमंत्री चौहान फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेंबल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group