Saturday, April 20, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली लक्ष्मी एक अद्भुत योजना

सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली लक्ष्मी एक अद्भुत योजना

 जबलपुर ।   सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जबलपुर के एमएलबी स्कूल में लाड़ली लक्ष्मी संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरी भांजियों खूब पढ़ो-लिखो और आगे बढ़ो। आपके उच्च शिक्षा तक की फीस आपका मामा शिवराज भरेगा। आपके पढ़ाई और फीस का खर्च मम्मी-पापा को उठाने की जरूरत नहीं है। आपका मामा शिवराज आपके साथ है। सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली लक्ष्मी एक अद्भुत योजना है। इसमें 5वीं पास करके 6वी में जाने पर 2 हजार रुपये, 8वीं पास करने पर 9वीं में जाने पर 4 हजार रुपये, 11वीं व 12वीं में 6 हजार रुपये तथा कालेज में एडमिशन लेने पर 12.5 हजार रुपये और डिग्री पूरी होने पर 12.5 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खून का रिश्ता भले न हो, यह हृदय का रिश्ता है। मेरा हृदय मेरी बेटियों के लिए धड़कता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी बेटियों की जिंदगी में कभी कोई तकलीफ न रहे और वे लगातार आगे बढ़े। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुर के उमाघाट में नर्मदा महा आरती में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments