Thursday, March 28, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशवंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय ट्रेन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय ट्रेन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

ग्वालियर | हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम को हुए हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि भोपाल और दिल्ली के बीच सेमी हाई-स्पीड ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी।अधिकारियों ने बताया कि रानी कमलापति स्टेशन जाने वाली ट्रेन (संख्या 20172) शाम करीब सवा छह बजे डबरा और समिरियाताल स्टेशन के बीच ट्रेन पहुंची थी। इस दौरान एक गाय से टकरा गई। इसके बाद चालक ने डबरा स्टेशन से पहले ओवरब्रिज के पास ट्रेन को रोका। सूचना मिलने के बाद टेक्निकल स्टाफ और आरपीएफ टीम भी मौके पहुंची। टेक्निकल स्टाफ से हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन को 15 मिनट बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, ट्रेन के रुकते ही इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group