Friday, March 24, 2023
Homeमध्यप्रदेशकलेक्टर-डीईओ को अपशब्द कहने वाला सरकारी शिक्षक निलंबित

कलेक्टर-डीईओ को अपशब्द कहने वाला सरकारी शिक्षक निलंबित

मध्यप्रदेश के दमोह में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को अपशब्द कहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। गुरुवार को शिक्षक के बिगड़े बोल वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें शिक्षक हाथ में तंबाकू लिए कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को अपशब्द कह रहे थे। वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे। 

जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले की ग्राम पंचायत दतला के ग्राम अमखेरा का है। यहां के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक माधव साहू एक कक्ष में बैठे हैं, उनके साथ कई लोग और हैं। इसमें वे किसी बात पर नाराज होकर कहते नजर आ रहे हैं कि हम किसी प्रिंसिपल को नहीं पहचानते। साहू कह रहे हैं कि हम तो कलेक्टर की नहीं सुनते, जब मैं स्कूल आता हूं तो कलेक्टर हमारे आगे-पीछे घूमते हैं और हम उनको नमस्ते भी नहीं करते। हमें जिला शिक्षा अधिकारी से भी मतलब नहीं है। हम किसी से मतलब नहीं रखते। हमने तो पांच साल से अधिकारियों के बारे में पता करना छोड़ दिया है। कोई भी आए। किसी ने इस सारी बातचीत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group