Saturday, April 20, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP Board 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी...

MP Board 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा

MP Board Supplementary Exam 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 25 मई को जारी किया गया था। रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की थी। कई छात्रों की सप्लीमेंट्री भी आई थी। जिनके लिए मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है ऐसे में जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे 31 मई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट Mpbse.nic.in से कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट के मुताबिक, ये बोर्ड परीक्षाएं जुलाई 2023 में सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड 10वीं क्लास का सप्लीमेंट्री एग्जाम 18 जुलाई से शुरू होंगे और 27 जुलाई 2023 तक चलेंगे. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 17 से 27 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

ऐसे चेक करें डेटशीट

  • सबसे पहले MPBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर, ‘MP Board Supplementary Exams 2023 date sheet’ लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा, एग्जाम डेट चेक करें.
  • डेटशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 25 मई, 2023 को कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. 10वीं में 63.29% छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा पास की है. लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 प्रतिशत और लड़कियों का 66.47 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 55.28% रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 52 प्रतिशत रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments