Saturday, March 30, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना: CM शिवराज की बड़ी घोषणा, बेरोजगार युवाओं को...

मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना: CM शिवराज की बड़ी घोषणा, बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 हज़ार रुपए, जानें आवेदन प्रक्रिया 

मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना: चुनावी साल में बेरोजगारों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जो युवा बेरोजगार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हैं, उनके लिए जून से मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उद्योग के साथ-साथ service sector समेत सभी सेक्टरों में training प्रदान की जाएगी। वह सभी युवा जो इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे उनको सरकार द्वारा 8 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन भी प्रदान किया जाएगा। जिससे कि नागरिकों का कौशल विकास हो सके एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर में बेरोजगारों को लेकर कहा कि 15 अगस्त तक मध्य प्रदेश में 1,00,000 पदों पर भर्ती हो जाएगी. यह भर्ती कार्य पूर्ण होने के बाद फिर नई भर्ती निकाली जाएगी. वह युवा जिनकी पढ़ाई पूरी हो गई है लेकिन फिर भी उनके पास कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रति वर्ष ढाई लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

मेडिकल और इंजीनियर कॉलेज का खर्च उठाएगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी बेटा और बेटियों खूब पढ़ाई करो. यदि विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होगी, तो सरकार मेडिकल और इंजीनियर कॉलेज की फीस भरेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से अपील की है कि वे उद्यम क्रांति योजना का भी लाभ लें. इस योजना के तहत बैंकों से एक लाख से ₹50,00,000 तक का ऋण उद्योग खोलने के लिए मिलेगा. इस ऋण को चुकाने की ग्यारंटी मध्य प्रदेश सरकार ले रही है. उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे उद्योग खोलकर रोजगार देने वाले बने.

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023 की पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल शिक्षित युवाओं को ही प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कोई भी रोजगार नहीं होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि

1 जून से आरंभ होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सरकार द्वारा 23 मार्च 2023 को इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है
  • लेकिन अभी इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ नहीं हुई है।
  • 1 जून 2023 से इस योजना के अंतर्गत registration प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात सभी चयनित युवाओं को 1 साल के लिए चुनी गई field में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात नागरिक रोजगार की प्राप्ति कर सकेंगे।
  • जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
  • ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवाओं को ₹8000 की salary भी प्रदान की जाएगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group