Friday, March 29, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा में विलंब से आने पर स्कूल प्रबंधन ने गेट पर...

छिंदवाड़ा में विलंब से आने पर स्कूल प्रबंधन ने गेट पर जड़ा ताला, गेट से लौटी छात्राएं

 छिंदवाड़ा ।   शहर के शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) की छात्राओं को देर से आने पर बैरंग लौटना पड़ा। स्कूल सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाता है, लेकिन छात्राएं देरी से पहुंची, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने गेट पर ताला जड़ दिया, जिसके कारण करीब 25 छात्राओें को लौटना पड़ा। जब इस बारे में स्कूल प्राचार्य भारत सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि छात्राओं के पालक लगातार शिकायत कर रहे थे, कि छात्राएं स्कूल के नाम पर सुबह 9 बजे ही निकल जाती हैं, लेकिन जब स्कूल में पता किया तो वो स्कूल में नहीं पाई जाती। स्कूल प्रबंधन ने पाया कि छात्राएं स्कूल या तो आती ही नहीं है, या देरी से आती हैं। जिसके कारण स्कूल प्रबंधन ने ये कड़ा फैसला लिया। एमएलबी स्कूल सबसे बड़ा कन्या विद्यालय है, जिसमें डेढ़ हजार से ज्यादा छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्कूल में लगातार कुछ छात्राओं की अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थी, इसके बाद प्राचार्य के निर्देश पर तय किया गया कि सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी छात्रा को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसके कारण सोमवार सुबह जब छात्राएं लेट आई तो उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिला। करीब 25 छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गई। आगे भी सुबह 10.30 बजे के बाद आने वाली छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने निर्णय ले लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group