Sunday, June 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशबागेश्वर धाम की पहाड़ियों में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

बागेश्वर धाम की पहाड़ियों में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम के गढ़ा गांव की पहाड़ियों में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

गढ़ा गांव के रहवासी बता रहे है कि महिला कुछ दिनों से बागेश्वर धाम में घूम रही थी। महिला की लाश बेहद गंभीर और संदिग्ध हालत में मृत अवस्था में मिली है, पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और कई पहलुओं पर जांच कर तथ्य जुटाने और मामले की सघन जांच में जुटी हुई है। आसपास के लोगों को मुताबिक महिला विक्षिप्त थी और कुछ दिनों से यहां घूम रही थी।

मामला खजुराहो के राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल बमीठा टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अज्ञात महिला अर्द्ध विक्षिप्त बताई जा रही है। फिर भी पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत की जांच में जुटी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group