Thursday, April 18, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशनर्मदापुरम में मां नर्मदा जयंती महोत्सव का छाया उल्लास, सीएम शिवराज ने...

नर्मदापुरम में मां नर्मदा जयंती महोत्सव का छाया उल्लास, सीएम शिवराज ने जलमंच से की पूजा-अर्चना

नर्मदापुरम ।   अंचल का सबसे बड़ा पर्व मां नर्मदा प्रकटोत्सव नर्मदापुरम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सेठानी घाट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में यहां प्रमुख कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर विशेष साज सज्जा की गई है। श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही मां नर्मदा घाटों पर लगा रहा। शाम करीब छह बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ यहां पहुंचे। यहां सेठानी घाट पर विशेष जलमंच तैयार किया गया है, जहां सीएम शिवराज ने पत्नी साधना के संग वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी यहां मौजूद हैं। एक दिन पूर्व से ही समूचा शहर दीपों और रोशनी से जगमग हो गया। शुक्रवार सुबह सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना एवं भजनांजलि की गई। इसके बाद घाट पर सैंकड़ों स्कूली छात्राओं के द्वारा घाट के गुर्जों व फर्श पर आकर्षण रंगोली, चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आकर्षक जलमंच से करेंगे पूजा-अर्चना

मुख्य समरोह स्थल नर्मदा तट के सेठानी घाट की एक माह से साफ-सफाई पुताई की जा रही थी। इसे बहुत आकर्षक रूप दिया गया है। वहीं प्राचीन नर्मदा मंदिर के सामने मुंबई की कंपनी एचएन मेरिन प्रा लि के प्रदीप शुक्ला और 29 सदस्यों की टीम ने नगर पालिका होमगार्ड तथा विभिन्न विभागों के साथ मिल कर नर्मदा की जलधारा पर जेटिस से जलमंच बनाकर तैयार कर दिया है। इस जलमंच पर 100 लोग सवार हो सकते हैं। यहीं से सीएम शिवराज मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments