भोपाल भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी हुए कलश मामले में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने कलश चोर को बिहार से गिरफ्तार किया। साथ में मस्जिद से चोरी कलश सेंट्रल लाइब्रेरी के पास स्थित नाले से बरामद किया। फिलहाल आरोपी का पहचान अंजार एहमद के रूप में हुई है। दरअसल 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मोती मस्जिद के गुंबद पर लगा कलश चोरी हो गया था। और दूसरे दिन सुबह जब मस्जिद के चौकीदार ने देखा तो चोरी की जानकारी मस्जिद कमेटी को दी। कमेटी मेंम्बर ने चेक किया तो कलश गायब मिला। मस्जिद के गुंबद पर 3 कलश लगे हुए थे जबकि इनमें में एक चोरी हो गया था। वहीं इस चोरी की जानकारी मिलते ही मस्जिद कमेटी ने इसकी शिकायत तलैया थाने में की। मोती मस्जिद में चोरी की घटना से पुलिस एक्शन में आई। तलैया थाने के अलावा, कोतवाली थाने और क्राइम ब्रांच को भी इसमें लगाया गया। गुंबद से कलश की चोरी पर पुलिस को इसमें एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने का शक हुआ था। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि चोरी गया कलश करीब 7 फीट लंबा है और काफी वजनी भी था। बताया जा रहा है कि कलश का वजन इतना ज्यादा था कि चोर इसको अपने साथ पूरा नहीं ले जा पाए। वे कलश का ऊपरी हिस्सा ही ले जा सके थे। इस घटना उस वक्त अंजाम दिया गया जब चौकीदार रात में सो गए थे। और भारी बारिश के कारण भोपाल में बिजली भी गुल थी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कलश नाले में मिला लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस को जांच करते हुए सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी अंजार बिहार में है। पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले आई। फिलहाल शुरूआती पूछताछ में उसने बताया कि लोगों से सुना था कि कलश सोने का है इसलिए चोरी की थी। पुलिस आरोपी अंजार से पूछताछ कर रही है। जानकारी मिली है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के अपराध दर्ज हैं।
भोपाल की मोती मस्जिद से चोरी हुआ कलश बरामद, आरोपी अंजार अहमद बिहार से गिरफ्तार
RELATED ARTICLES