Friday, March 24, 2023
Homeमध्यप्रदेशएक साल में प्रदेश के ब्लैक स्पॉट खत्म कर देंगे: गोपाल भार्गव

एक साल में प्रदेश के ब्लैक स्पॉट खत्म कर देंगे: गोपाल भार्गव

इंदौर ।   लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने आज इंदौर में इंडियन रोड कांग्रेस के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया। सेमिनार के शुभारंभ के अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हम एक साल में प्रदेश के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें ख़त्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बैलगाड़ी चलाने वाले ट्रैक्टर चलाने लगते हैं। ज़रा सा गाड़ी का नालेज होते ही लोग कार चलाने लगते हैं। इसी दौरान गलती कर बैठते हैं। इस ओर परिवहन विभाग को भी ध्यान देना होगा। हम सभी को मिलकर काम करना होगा। सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या चिंताजनक है। यदि सभी लोग सजग रहें, तो ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर कैसे कम हो हादसे, इस पर दो दिवसीय सेमीनार इंदौर के ब्रिलियंट कंन्वेंशनल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस सेमीनार में तीन देशों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। सेमिनार में सड़क निर्माण-प्रबंधन, रोड डिजाइनिंग, सड़क सुरक्षा आडिट जैसे मुद्दों पर वक्ता अपनी राय रखेंगे। अमेरिका, आस्ट्रेलिया और रूस से भी विशेषज्ञ यहां चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में देशभर से 120 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मुर्दे में इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं होगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर कार्यक्रम के बाद गोपाल भार्गव ने कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। मुर्दे में इंजेक्शन लगाने से मुर्दा जिंदा नहीं हो जाता। कांग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है और उनके कुछ भी करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group