Tuesday, November 5, 2024
Homeदेशप्रियंका पर 3 FIR, 12 करोड़ की संपत्ति; पति रॉबर्ट वाड्रा कितने...

प्रियंका पर 3 FIR, 12 करोड़ की संपत्ति; पति रॉबर्ट वाड्रा कितने अमीर?

Priyanka Gandhi Assets: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से अपना पहला चुनावी मुकाबला लड़ रही हैं. उन्होंने बुधवार को चुनावी हलफनामा दायर किया. हलफनामे से पता चलता है कि प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास संयुक्त रूप से 77.55 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है.

हलफनामे के विवरण के अनुसार, प्रियंका के पास 4.25 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 52,000 रुपये नकद, तीन बैंक खातों में 3.67 लाख रुपये, 2.25 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और 1.45 करोड़ रुपये का सोना और चांदी शामिल है.

प्रियंका ने 7.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी घोषित की है, जिसमें नई दिल्ली में चार एकड़ विरासत में मिली कृषि भूमि शामिल है, जिसे वह अपने भाई राहुल के साथ साझा करती हैं और हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में 5.64 करोड़ रुपये की एक आवासीय इमारत भी शामिल है.

प्रियंका के पास कुल 11.99 करोड़ रुपये की संपत्ति

प्रियंका ने कुल 11.99 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की है. इन संपत्तियों के अलावा उन पर 15.75 लाख रुपए की देनदारियां भी हैं. उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पास 37.92 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 2.18 लाख रुपये नकद और 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जो कुल 65.56 करोड़ रुपये है. उनकी अचल संपत्तियों में गुड़गांव और नोएडा में चार वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं. उनकी देनदारियां 10.03 लाख रुपये हैं.

प्रियंका ने अपने आश्रितों के लिए कोई संपत्ति या देनदारी घोषित नहीं की है. उनके भाई राहुल ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के लिए 9.25 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति समेत कुल 20.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.

कहां से होती है प्रियंका गांधी की इनकम?

प्रियंका के आय के स्रोतों में किराया, बैंकों से ब्याज और निवेश से आय शामिल हैं, जबकि वाड्रा के स्रोतों में किराया, व्यवसाय और निवेश से आय शामिल हैं. आयकर विभाग ने वर्ष 2012-13 के लिए प्रियंका के खिलाफ पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही शुरू की थी और 2019 में पुनर्मूल्यांकन आदेश पारित कर 15.75 लाख रुपये की मांग की थी. उस आदेश के खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) में अपील की गई है और कैट की ओर से अनिवार्य रूप से टैक्स डिमांड का 20% या 3.15 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. हालांकि, बाद के वर्षों के रिफंड को भी 7.97 लाख रुपये की सीमा तक समायोजित किया गया है, जिससे कुल बकाया 11.12 लाख रुपये हो गया है. वर्तमान में, अपील कैट के समक्ष लंबित है.

पांच सालों में सबसे ज्यादा 2019-20 में हुई इनकम

प्रियंका ने अपने आयकर रिटर्न में 2023-24 के लिए 46.39 लाख रुपए की कुल आय बताई है. पिछले पांच सालों में उनकी सबसे ज़्यादा आय 2019-20 में 69.32 लाख रुपए रही, जबकि सबसे कम आय 2020-21 में 19.89 लाख रुपए रही.

आयकर विभाग ने 2010-11 से 2020-21 तक 2.39 करोड़ रुपये से लेकर 24.16 करोड़ रुपये तक की विभिन्न राशियों के लिए वाड्रा के खिलाफ पुनर्मूल्यांकन कार्यवाही भी शुरू की है. पुनर्मूल्यांकन आदेशों के खिलाफ अपील की गई है और कैट के समक्ष लंबित है. हालांकि, आयकर विभाग ने 2018 में कर निर्धारण वर्ष 2015-16 के लिए एक आदेश पारित किया था, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस आदेश के खिलाफ भी अपील की गई है और कैट के समक्ष लंबित है.

वाड्रा ने अपने आयकर रिटर्न के अनुसार 2023-24 के लिए अपनी कुल आय 15.09 लाख रुपये दिखाई है. 2019-20 में उनकी कुल आय 55.58 लाख रुपये थी, जो पिछले पांच सालों में सबसे अधिक थी. सबसे कम आय 2021-22 में 9.04 लाख रुपये दिखाई गई.

प्रियंका ने 2019, 2022 और 2023 से तीन लंबित एफआईआर भी घोषित की हैं, जिनमें आईपीसी की धारा 420, 469, 188, 269 और 270 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9 और 15 शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments