Accident: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा हाइवे पर झलकुनगर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया।
जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक 40 वर्षीय बहादुर राय कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा निवासी कुलदीप राय के पुत्र थे।
हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार का गर्दन धड़ से अलग हो गया है।
हादसे के बाद ट्रक करीब 60 फीट दूर तक गर्दन कटे शव को घसीटकर लेकर गया।
दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
चालक फरार बताया जाता है।