श्रीनगर । भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर देश में मौजूद यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों सहित केंद्र की ओर से संरक्षित सौ स्मारकों को सप्ताह भर के लिए रोशनी से जगमग किया गया है इन पर प्रभावशाली समूह जी-20 के लोगो को उकेरा गया है। दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और पुराना किला से लेकर गुजरात में मोढेरा सूर्य मंदिर और ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर से लेकर बिहार में शेरशाह सूरी के मकबरे तक इसतरह के 100 स्मारकों में रोशनी की गई है।
कश्मीर की बात करें तब यहां प्राचीन और एतिहासिक शंकराचार्य मंदिर पर जब जी-20 लोगो को उकेरा गया तब वह देखते ही बन रहा था। श्रीनगर में जबरवन रेंज पर शंकराचार्य पहाड़ी के ऊपर स्थित शंकराचार्य मंदिर जिसे ज्येष्ठेश्वर मंदिर भी कहा जाता है वहां आने वाले आगंतुक इस बात को लेकर बहुत उत्साहित दिखे कि इस मंदिर को भी मोदीजी ने जी-20 लोगो को प्रदर्शित करने के लिए चुना है। श्रीनगर में श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले से यहां आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में इस प्राचीन मंदिर की ओर आकर्षित होने वाले हैं। जी-20 लोगो दर्शाने से पहले शंकराचार्य मंदिर की खूब साज-सज्जा भी की गई है जोकि सभी को भा रही है। यहां पर लोग सेल्फी लेते भी देखे जा रहे हैं।
श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर के बाहर दर्शाया गया जी-20 का लोगो श्रद्धालुओं ने सराहा
Contact Us
Owner Name: