Wednesday, June 26, 2024
HomeदेशPune : डैम में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत छह की डूबने...

Pune : डैम में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत छह की डूबने से मौत, एक खुद तैरकर आया बाहर

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे ( Pune ) जिले में उजनी बांध के पास नाव पलटने से दो बच्चों समेत छह लोग डूब गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद हुई। इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने कहा कि डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नाव सेवा कलाशी और भुगाव गांवों के बीच संचालित होती है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद सात लोगों को ले जा रही यह नाव पलट गई। एक अधिकारी ने बताया कि नाव में सवार सहायक पुलिस निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments