तांत्रिक की हैवानियत: राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में पिता की बीमारी ठीक करने के नाम पर एक तांत्रिक ने 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने तांत्रिक क्रिया के बहाने मासूम को अपने घर बुलाया। बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम का पिता पिछले काफी समय से बीमार है। वारदात के बाद मंगलवार को पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मासूम बच्ची का मेडिकल करवाकर उसकी शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शरीफ (52) के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही।
पिता की झाड़-फूंक कर रहा था आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में रहने वाली बच्ची के पिता बीमार हैं. आरोपी बीमार पिता की झाड़-फूंक के बहाने घर आता था. इस बीच उसने बच्ची को झाड़-फूंक का सामान देने के बहाने कब्रिस्तान में बुलाया और उसके साथ रेप किया.
आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस को मंगलवार को छेड़छाड़ के संबंध में एक शिकायत मिली, जिसके आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान पुलिस टीम टीम ने पीड़ित बच्ची से पूछताछ की।च्ची ने बताया कि कथित आरोपी उसके पिता की बीमारी को तंत्र क्रिया के माध्यम से ठीक करने के बहाने आरोपी उसे बहला-फुसलाकर कब्रिस्तान में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता की मौत की धमकी
आरोपी ने बच्ची के साथ रेप के बाद उसे 51 रुपये दिए. इसके साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को कोई जानकारी दी तो उसके पिता की मौत हो जाएगी. घर आते ही बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी और मामला दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है.