Tuesday, May 30, 2023
Homeखबरेंदिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के पेट में मिले कोकीन के 82...

दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी महिला के पेट में मिले कोकीन के 82 कैप्सूल, महिला गिरफ्तार…  

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोकीन के 82 कैप्सूल के साथ गिनी की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। कस्टम विभाग ने बताया कि कैप्सूल की कीमत 15.36 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने कुछ मादक पदार्थ कैप्सूल निगल लिए हैं. सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि चूंकि यह एक आपात चिकित्सा स्थिति थी, इसलिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद, महिला की चिकित्सा जांच के दौरान उसके शरीर के अंदर कुछ सामग्री छिपी हुई पाई गई. विशेषज्ञ चिकित्सा पर्यवेक्षण के तहत उसे बाहर निकाला गया.

बयान में कहा गया है कि कुल 82 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनमें कुल 1,024 ग्राम सफेद पदार्थ निकला. जब इस सामग्री की जांच की गई तो पता चला कि यह कोकीन है. इसमें कहा गया कि बरामद हुई 1,024 ग्राम कोकीन की कीमत 15.36 करोड़ रुपये आंकी गई है तथा महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त की जा चुकी है. महिला यात्री को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी महिला के साथियों की तलाश
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी अब इस मामले में शामिल आरोपी महिला के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है. साथ ही महिला का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी पता किया जा रहा है.  मामले का खुलासा होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद उन्हें निकाला गया है. अगर कैप्सूल फट जाते तो महिला की जान को खतरा हो सकता था. फिलहाल शुरूआती जांच में सामने आया कि महिला ने पैसों के लालच में इस काम को अंजाम दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group