Friday, March 24, 2023
Homeखबरेंअतुल वर्मा की 4 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

अतुल वर्मा की 4 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

जैदपुर, बाराबंकी।जिले के भोले भाले नागरिकों को बहला फुसलाकर उनकी गाढ़ी कमाई अपनी बेबुनियाद कम्पनी में इन्वेस्ट कराने वाले जालसाज अतुल कुमार वर्मा सवा 4 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति मसौली पुलिस ने कुर्क करके आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी पेश की है। कुर्क की गयी जालसाज की सम्पत्ति में 2 बाइक, एक स्कार्पियो सहित अलग-अलग स्थानों पर लाखो कीमत की चार बेष कीमती जमीने शामिल हैं। गौरतलब हो कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीनगर निवासी अतुल कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा गैंगेस्टर एक्ट में जेल में सजा काट रहा है जो अपने ही गैंग का लीडर है। इसके द्वारा लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटी कम्पनी, एसटीएस इन्फ्रा (संकल्प सिटी) बनाकर लोगों को प्लाट का स्वामी बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का कारोबार जनपद से दूर-दूर तक फैला रखा था। भोले भाले प्लाट खरीदने वाले लोगों को प्लाट दूर की बात उनकी गाढ़ी कमाई भी दबंगई के दम पर हजम करके बेषुमार दौलत तो अर्जित ही की थी इसके साथ ही अतुल षान षौकत की जिंदगी जी रहा था लेकिन कई षिकायते मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने इसके जघन्य कृत्यों को संज्ञान में लिया तो यह भी खुलासा हुआ कि जनपद के कई थानों पर अनेक ठगी का षिकार हुए लोगों ने शिकायते की हुई हैं जिसके बाद जिला प्रषासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही षुरु हुई तो एक के बाद एक गिरतारियां हुईं जिसमें सबसे पहले इसका पिता ओमप्रकाष वर्मा फिर अतुल वर्मा को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। वहीं इनके गिरोह के कुछ सदस्य भी पुलिस की नजर में हैं इसी क्रम में कुछ दिनों पूर्व अतुल वर्मा के रफीनगर स्थित आवास को कुर्क किया गया था। जिसमें गुरुवार को आगे की कार्यवाही करते हुए जिला प्रषासन और मसौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अतुल वर्मा की 4 करोड़ 14 लाख 97 हजार 674 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी। जिसमें दो मोटर साइकिल, एक स्कार्पियो, सुरसण्डा स्थित 84 लाख की भूमि, बहादुरपुर स्थित 30 लाख, रहमत नगर 82 लाख और ढकौली स्थित 2 करोड़ 12 लाख 70 हजार की बेषकीमती भूमि को मसौली पुलिस ने कुर्क करके 15 मुकदमों का पुलिसिया रिकार्ड रखने वाले अतुल वर्मा को करारी चोट पहुंचायी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group