Saturday, June 3, 2023
Homeखबरें भाजपा नेता राम कदम ने कहा, महाराष्ट्र में पठान मूवी को नहीं...

 भाजपा नेता राम कदम ने कहा, महाराष्ट्र में पठान मूवी को नहीं चलने दिया जाएगा 

मुंबई । अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। कुछ लोग फिल्म पर प्रतिबंध तक लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम भी खुलकर पठान के विरोध में उतर गए हैं। राम कदम ने कहा देश का साधू-संत के अलावा सोशल मीडिया पर लोग और कई हिंदू संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र में अभी हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है। बेहतर होगा कि फिल्म निर्माता अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म हो या सीरियल हो वहां महाराष्ट्र में नहीं चल पाएगी। जेएनयू धारी क्या जनेऊ धारी विचारधारा को जानबूझकर आहत करने का क्या ये दुस्साहस है?
शाहरुख ने अपनी फिल्म के गाने पर हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दुनिया चाहे कुछ भी करें लेकिन मेरे जैसे लोग हमेशा सकारात्मक रहने वाले हैं। मैंने कहीं पढ़ा है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से नकारात्मकता बढ़ती है। इसके चलते भेदभाव और बांटने की प्रवृत्ति में भी बढ़ोत्तरी होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group