उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में कार सवार युवक बीच सड़क पर पिस्टल लहरा रहे थे। वहां से गुजर रहे एक युवक ने टोकते हुए पिस्टल अंदर रखने की हिदायत दी। इससे भड़के आरोपियों ने युवक को गोली मार दी। जख्मी हालत में पीड़ित उमेश उर्फ बबलू को दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मंगलवार को युवक उमेश का बयान लेकर हत्या के प्रयास मामला दर्ज किया। बाद में सीसीटीवी कैमरों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान अभिषेक खारी और मयंक खरबंदा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल अवैध पिस्टल बरामद कर ली है। दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि दीपावली वाले दिन रात को उनकी टीम को सूचना मिली कि जलेबी चौक, शास्त्री नगर में गोली चली है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को नजदीकी दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया जा चुका है।पुलिस अस्पताल पहुंची तो पीड़ित बयान देने की हालत में नहीं था। मंगलवार दिन में पुलिस ने उसका बयान लिया तो पीड़ित उमेश ने बताया कि वह जलेबी चौक के पास से गुजर रहा था।
इस बीच उसने देखा कि काले रंग की गाड़ी में दो युवक वहां से गुजर रहे थे। एक युवक खुलेआम पिस्टल हवा में लहरा रहा था। उमेश ने युवक से पिस्टल को अंदर रखने के लिए कहा तो उसने उमेश पर गोली चला दी। बाद में फरार हो गए। पीड़ित ने कार के 5500 देख लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर कार की पहचान हो गई। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। डेरावाला नगर से आरोपी अभिषेक खारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पिस्टल मयंक खरबंदा नामक युवक के पास है। बाद में मंगलवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दोनों ही आरोपी फिलहाल कुछ नहीं करते हैं, यह पिस्टल कहां से लाए उसकी पड़ताल की जा रही है।