Monday, May 29, 2023
HomeखबरेंAadhaar Card Update: आधार अपडेट नियमों में बदलाव, लोगों के फायदे के...

Aadhaar Card Update: आधार अपडेट नियमों में बदलाव, लोगों के फायदे के ल‍िए शुरू की यह 2 सुव‍िधाएं

Aadhaar Card update: पिछले एक दशक के दौरान आधार लोगों के प्रमुख पहचान पत्र के रूप में उभरा है. केन्‍द्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित 1100 से अधिक सरकारी योजनाओं में आधार का पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बीते दिनों यूआईडीएआई ने आधार यूजर्स को 10 साल पहले जारी किए गए आधार को अपडेट करने के लिए कहा था. अब आधार अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई ने सर्विस को लॉन्च किया है. आधार अपडेट नियमों में बदलाव के तहत लोगों के फायदे के ल‍िए 2 सुव‍िधाएं शुरू की है, जिसमें पहली सुविधा है क‍ि अब तक आधार को अपडेट कराने पर आपको 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. लेक‍िन अब यह नहीं लगेगा. और दुसरी सुविधा है हेड ऑफ फैमिली सर्विस, इसमें 18 साल से अधिक की उम्र का कोई भी आधार यूजर हेड ऑफ फैमिली हो सकता है और अपडेट प्रक्रिया के जरिए परिवार के किसी भी सदस्य के आधार की जानकारी को अपडेट कर सकता है.

आधार को अपडेट कराने पर अब नहीं लगेगा शुल्‍क

UIDAI: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अपडेट कराने की सुविधा दी है. यानी अब आपको पहले की तरफ न‍िश्‍च‍ित रकम का भुगतान नहीं करना होगा. जी हां, अब तक आधार को अपडेट कराने पर आपको 25 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. लेक‍िन अब यह नहीं लगेगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 14 जून तक ऑनलाइन मुफ्त में आधार दस्तावेज को अपडेट कराने की सुविधा दी है. यानी अब आपको पहले की तरफ न‍िश्‍च‍ित रकम का भुगतान नहीं करना होगा. एक आधिकारिक बयान में यूआईडीएआई (UIDAI) को यह जानकारी दी गई. इस कदम से लाखों लोगों को फायदा होगा. मुफ्त सेवा अगले तीन महीनों के लिए यानी 15 मार्च से 14 जून, 2023 तक उपलब्ध है.’

लेक‍िन यहां लगेगा 50 रुपये का शुल्‍क

आधार नामांकन और अपडेट रेग्‍युलेशंस, 2016 के अनुसार आधार संख्या धारक आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 साल पूरे होने पर अपने सहायक दस्तावेजों को कम से कम एक बार अपडेट कर सकते हैं. बयान में कहा गया कि यह सर्व‍िस केवल आधार पोर्टल पर मुफ्त है और भौतिक आधार केंद्रों पर पहले की तरह 50 रुपये का शुल्क देना जारी रहेगा.

आधार अपडेट करने हेड ऑफ फैमिली सर्विस लॉन्च

केंद्र सरकार ने आधार यूजर्स को बड़ी राहत देते हुए डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के नियमों में ढील दे दी है. अब आधार यूजर्स बिना डॉक्यूमेंट के भी आधार अपडेट करा सकेंगे. इसके लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने नई सेवा हेड ऑफ फैमिली की शुरुआत की है. जिसके जरिए आधार की जानकारी अपडेट करना आसान हो गया है. यूआईडीएआई ने आधार अपडेट करने के लिए हेड ऑफ फैमिली सर्विस को लॉन्च किया है. इस सर्विस का फायदा उन आधार यूजर्स को सबसे ज्यादा होने वाला है जिनके पास खुद के डॉक्यूमेंट नहीं हैं. हेड ऑफ फैमिली सर्विस के जरिए बिना डॉक्यूमेंट के आधार को अपडेट किया जा सकेगा. 18 साल से अधिक की उम्र का कोई भी आधार यूजर हेड ऑफ फैमिली हो सकता है और अपडेट प्रक्रिया के जरिए परिवार के किसी भी सदस्य के आधार की जानकारी को अपडेट कर सकता है.

यूआईडीएआई ने कहा कि हेड ऑफ फैमिली सेवा उन ग्राहकों के लिए सबसे कारगर साबित होगी जिनके पास सिर्फ आधार कार्ड ही पहचान का दस्तावेज है. हेड ऑफ फैमिली सर्विस से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के आधार की जानकारी को अपडेट करना आसान हो जाएगा. आधार यूजर के पास राशन कार्ड, मार्कशीट, विवाह प्रमाण पत्र नहीं होने पर हेड ऑफ फैमिली सर्विस के जरिए निर्धारित फॉर्म को भरकर खुद से सत्यापित कर यूआईडीएआई की ओर से मांगे गए दस्तावेज के रूप में अपलोड किया जा सकेगा. यूआईडीएआई की हेड ऑफ फैमिली सर्विस से आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करने के लिए यूजर को 50 रुपये फीस देनी होगी. आधार अपडेट को ऑनलाइन आसान प्रक्रिया के तहत किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group