Saturday, June 3, 2023
Homeखबरेंछत्तीसगढ़ गौरव दिवस: सीएम भूपेश सरकार के 4 साल पूरे, सीएम ने...

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस: सीएम भूपेश सरकार के 4 साल पूरे, सीएम ने की 3 बड़ी घोषणाएं… 

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार के 4 पूरे होने पर सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गौरव दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने 3 बड़ी घोषणाएं करते हुए दो नई योजनाओं की भी शुरुआत की। इसके अलावा करीब 34 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने जरूरतमंदों को स्टॉल लगाकर निशुल्क सब्जियों का भी वितरण किया है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को ’मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा’ योजना की घोषणा करते हुए इसमें 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत 1200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों और शासकीय भवनों के रख रखाव के लिए एक हजार करोड़ दिए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री निवास पर हुए वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने 33 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें से 30 करोड़ 13 लाख की लागत के 12 कार्यों का भूमिपूजन और 3.83 करोड़ रुपये के दो कार्यो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

कन्या छात्रावास का किया लोकार्पण
बेमेतरा के साजा में 1.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास और राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में 1.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया।

न्याय के चार साल और न्याय रास्ते, सबके वास्ते पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री बघेल ने दो पुस्तकों ’न्याय के चार साल’ और ’न्याय के रास्ते-सबके वास्ते’ का विमोचन किया। ’न्याय के चार साल’ पुस्तक राज्य सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर केंद्रित है। इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना के साथ अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई है। वहीं ’न्याय के रास्ते-सबके वास्ते’ पुस्तक शासन के विभिन्न विभागों की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पर केंद्रित है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group