Sunday, June 4, 2023
Homeखबरेंसीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यहां भेंट मुलाकात के अलावा अन्य और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक सीएम रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.30 बजे बिलसा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री यहां 11.35 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच चकरभाटा कैम्प में छत्तीसगढ़ सनाडय क्षत्रिय कुर्मी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पुलिस ग्राउण्ड बिलासा गुड़ी में हजरत मदार शाह बाबा के सलाना उर्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सीएम बघेल तारबहार में आईसीसीसी बिल्डिंग, स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल और एमएलसीपी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अरपा विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे।दोपहर करीब 2.30 बजे हरदेव लाल भगवती मंदिर में दर्शन करने के बाद 2.45 बजे लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण पहुंचेंगे और स्वामी आत्मानंद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का उद्घाटन करेंगे और भेंट-मुलाकात में शामिल होंगे। शाम 4 बजे सीएम एसईसीएल बसंत विहार गेस्ट हाउस में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group