Sunday, April 2, 2023
Homeखबरें लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में लगे 2 बार 4.9 व...

 लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में लगे 2 बार 4.9 व 5.7 तीव्रता भूकंप के झटके 

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में मंगलवार आधी रात के बाद 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई, जबकि दूसरी बार के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
  जानकारी के मुताबिक पहला झटका मंगलवार रात 8.52 बजे महसूस किया गया। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 1.57 बजे काफी तेज झटके महसूस किए गए। तराई के लखीमपुर खीरी से लेकर लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, मेरठ समेत दिल्ली और एनसीआर में भी धरती के कांपने से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल पड़े।
  संभल के बबराला में रात को जाग रहे एक छात्र ने बताया कि बेड बुरी तरह से हिल रहा था। यही हालात राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिली जब आधी रात को दरवाजे और घरों में रखे अन्य सामान खुद ब खुद हिलने लगे। इसके बाद घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group