दिल्ली के भागीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में बृहस्पतिवार रात को तीन इमारतों में भीषण आग लग गई, जिससे करीब 100 से अधिक दुकानें चपेट में आग गईं। आग की वजह से एक इमारत का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों में रखा सामान जल कर राख हो गया। दमकल की 31 गाड़ियां आधी भर आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। शनिवार सुबह तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।शनिवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक में आग लगने वाली जगह का दौरा किया, जहां अभी कूलिंग का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि लटकते तारों, पुरानी इमारतों, पानी की कमी और संकरी गलियां आग बुझाने में मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। एलजी ने आग के हादसों को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से कदम उठाने के लिए एक समिति का गठन किया है, जो 30 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
आग से 15 इमारतें और 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। दमकल अधिकारियों का कहना है कि तीन इमारतें अभी भी आग की चपेट में हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। पानी मारने से जर्जर इमारतों के हिस्से गिर रहे हैं। इससे आग को पूरी तरह बुझाने में अभी एक दिन का समय और लग सकता है।संकरी गलियां होने के चलते राहत बचाव कार्य करने में बाधाएं आ रही है। वहीं इलाके में हर तरफ धुंआ फैला हुआ था। बचाव कार्य के बीच मार्केट के अन्य हिस्सों को भी बंद रखा गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग बिजली की तार में शार्ट सर्किट की वजह से लगी। हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है। चांदनी चौक की भागीरथ मार्केट में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक्स सामान की दुकानें हैं।