Wednesday, March 22, 2023
Homeखबरेंपटाखे ने ले ली 16 साल के लड़के की जान, गिलास में...

पटाखे ने ले ली 16 साल के लड़के की जान, गिलास में रखकर जला रहा था पटाखे

छत्तीसगढ़ के कोरिया में पटाखा चलाने के दौरान की गई लापरवाही और खिलवाड़ ने 16 साल के लड़के की जान ले ली। लड़के ने पटाखा स्टील के गिलास में डाल दिया। इसके बाद उसके अगल-बगल ईंट और गिलास पर भी ईंट रख दी। जैसे ही पटाखा गिलास के टुकड़े हो गए और उससे निकला स्टील लड़के के सीने में जा घुसा। इससे लड़के की मौत हो गई। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बैकुंठपुर के नगर निवासी जगत सिंह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहता था। जगत के पिता कुछ काम नहीं करते और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वह दिवाली की रात अपने दोस्तों के साथ पटाखे जला रहा था। इसी दौरान जगत सुतली बम ले आया और दोस्तों से कहा कि वह इसे अलग तरीके से फोड़ेगा। उसने पटाखे को एक स्टील के गिलास में डाल दिया।

सीने में टुकड़ा घुसते ही बेहोश हो गया
इसके बाद गिलास के अगल-बगल ईंट रख दी। इसके बाद पटाखे में भी आग लगाकर गिलास के ऊपर भी ईंट रख दी। पटाखा फटा और जगत को वहां से हटने का मौका तक नहीं मिला। धमाका होते ही गिलास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा जगत के सीने में जा घुसा। इसके चलते जगत बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा और आसपास गिलास व ईंट के टुकड़े फैल गए। जगत के दोस्त उसे उठाकर पास के अस्पताल ले गए।

ज्यादा खून बहने से हो गई मौत
वहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। उसने परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में पता चला कि शव के अंदर से गिलास के टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group