Sunday, April 2, 2023
Homeखबरेंसरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत-मंत्री मीणा

सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत-मंत्री मीणा

जयपुर । चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजेश पायलट राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्र समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। मीणा महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पीजी विषय आगामी बजट से पूर्व स्वीकृत कराए जाएंगे, जिससे विधानसभा क्षेत्र की छात्राओं को भी यहां पीजी का अध्ययन उपलब्ध हो सकेगा। 
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए विद्यालय प्रशासन एवं छात्रसंघ पदाधिकारी जो भी मांग रखेंगे उसे पूरा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शिक्षा को लेकर सकारात्मक सोच के साथ प्रयासरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा कर रखी है कि जहां पर भी प्रदेश की किसी भी विद्यालय में 500 बालिकाएं अध्यनरत होंगी उस विद्यालय को महाविद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयासरत है। महाविद्यालय के विकास में जो भी आवश्यकता हो उन्हें बताएं, शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमात चौराहे से निर्झरना बाईपास पुलिया तक डिवाइडर सहित सड़क का चौड़ाईकरण किया जाएगा, जिससे छात्र छात्राओं को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समारोह की अध्यक्षता करते पंचायत समिति प्रधान नाथू लाल मीणा ने कहा कि लालसोट क्षेत्र का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला जो बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालसोट क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, सड़क सहित अन्य क्षेत्र में भरपूर विकास कर आए हैं जो के सामने है। नगर पालिका चेयरमैन रक्षा मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. के एल मीणा ने महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति करवाने एवं नए विषयों में स्रातकोत्तर करवाए जाने की मांग की।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group