Wednesday, March 22, 2023
Homeखबरेंभीलवाड़ा में वार्मर के गरम होने से 21 दिन के नवजात की...

भीलवाड़ा में वार्मर के गरम होने से 21 दिन के नवजात की मौत,1 घायल

जयपुर | राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरकारी अस्पताल में निओनैटल इंटेसिव केयर यूनिट में वार्मर के ओवरहीट होने की वजह से नवजात की मौत हो गई। हादसा बुधवार को महात्मा गांधी अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड में बुधवार को हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में 21 दिन की बच्ची एडमिट थी। अंडरवेट होने की वजह से उसे 5 अक्टूबर को NICU में एडमिट किया गया था। वार्मर की ओवरहीटिंग की वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य नवजात घायल है। इस मामले में NICU के दो संविदा नर्सिंग स्टॉफ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही जांच समिति बनाई गई है। उसे मंगलवार रात को वार्मर में रखा गया था। बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों ने मौत को लेकर हंगामा किया। इसके बाद संविदा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही जांच समिति बनाई गई। अधिकारी ने बताया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group