Monday, May 29, 2023
Homeखबरेंदिल्ली में मंत्रियों से मिला जैसलमेर प्रतिनिधिमंडल..

दिल्ली में मंत्रियों से मिला जैसलमेर प्रतिनिधिमंडल..

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार शाम को नई दिल्ली में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी।केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर में डीएनपी (डेजर्ट नेशनल पार्क) के कारण अवरुद्ध क्षेत्र के विकास कार्यों को विधिवत शुरू करवाने को लेकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को केंद्र सरकार की ओर से रियायत देने के साथ ही राज्य सरकार को भी निर्देशित करने का आग्रह किया।

इस पर मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से पूर्ण सहयोग करने के आश्वासन के साथ ही राज्य सरकार से भी विकास कार्यों में सहभागिता को लेकर वार्ता की। वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने डीएनपी क्षेत्र से गुजरने वाले भारतमाला सड़क योजना पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द कार्रवाई करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के जन प्रतिनिधि मंडल के साथ रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आत्मीय मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में, बाड़मेर और बालोतरा को रेलवे स्टेशन विकास योजना (अमृत) में शामिल करने तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं सुंदरीकरण करने के लिए जारी बजट के लिए के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर में नई रेल सेवाओं की शुरुआत, चलायमान ट्रेनों के फेरे बढ़ाने तथा अन्य यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर मजबूती से अपना पक्ष रखा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जल्द ही मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया।इस दौरान बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, जैसलमेर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष बाड़मेर आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल एवं जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़, छुगसिंह सोढा, सवाई सिंह देवड़ा एवं सुरेंद्र सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group