Thursday, March 23, 2023
Homeखबरेंझारखंड : JDU नेता ने सशस्त्र बलों में मुस्लिमों के लिए मांगा...

झारखंड : JDU नेता ने सशस्त्र बलों में मुस्लिमों के लिए मांगा 30 प्रतिशत आरक्षण…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू पार्टी के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने मंगलवार को सशस्त्र बलों में मुसलमानों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।

जदयू नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अपने अपराधों को छिपाने के लिए सेना का इस्तेमाल करती है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने सैनिकों की बहादुरी और साहस का फायदा उठाया। भाजपा ने वोट के लिए सैनिकों के खून से समझौता किया है। उन्होंने हमारी सेना के बलिदान, बहादुरी और शहादत का लाभ उठाया है। हमें सेना पर भरोसा है। 

बलयावी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि भाजपा भगोड़ों की तरह सेना के नाम पर आश्रय लेती है। हम सशस्त्र बलों में मुस्लिमों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हैं। जदयू नेता का यह बयान पुलवामा आतंकी हमले की चौथी बरसी के अवसर पर आया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कई लोगों को बहुत सी बातें बोलने की आदत होती है। मैं कभी उनसे पूछूंगा कि उन्होंने क्या कहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group