Wednesday, March 22, 2023
Homeखबरेंफसली उपज का MSP खरीद रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

फसली उपज का MSP खरीद रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

जयपुर | राजस्थान में राजफैड 1 नवंबर से सोयाबीन और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य पर करेगी। इसके लिए किसानों को आज 27 अक्टूबर पंजीकरण करवाना होगा। आॅनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई- मित्र एवं खरीद केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक की गई है। फसली उपज की खरीद के लिए क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 879 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान सरकार किसानों से 3 लाख 2 हजार 745 मीट्रिक टन मूंग, 62 हजार 508 मीट्रिक टन उड़द, 4 लाख 65 हजार 565 मीट्रिक टन मूंगफली और 3 लाख 61 हजार 790 मीट्रिक टन सोयाबीन खरीद करेगी। मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रुपए, उड़द का 6600 रुपए, मूंगफली का 5850 रुपए और सोयाबीन का 4300 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।

खरीद के लिए बनाए केंद्र

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि प्रदेश में राजफैड इस फसली खरीद के लिए 27 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगा। मूंग के लिए 363, उड़द के लिए 166, मूंगफली के 267 और सोयबीन खरीद के लिए 83 खरीद केन्द्र खोले गए हैं। जिसमें से 419 केन्द्र क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर और 460 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर बनाए गए हैं। किसानों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ई-मित्र और खरीद केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group