Thursday, March 23, 2023
Homeखबरेंअब हाईटेक बनने जा रहा है काशी विश्वनाथ धाम,मोबाइल बनेगा गाइड, क्यूआर...

अब हाईटेक बनने जा रहा है काशी विश्वनाथ धाम,मोबाइल बनेगा गाइड, क्यूआर कोड कराएगा दर्शन

वाराणसी।  काशी विश्वनाथ धाम में अब हाईटेक बनने जा रहा है।  नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के भव्य और नव्य दरबार को अब हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। बाबा के दरबार में घूमने आने वाले पर्यटकों को धाम में स्थित मंदिर और भवनों की जानकारियों के लिए टूरिस्ट गाइड की जरूरत नहीं होगी। बल्कि विश्वनाथ धाम में स्मार्ट फोन ही आपका टूरिस्ट गाइड बनेगा।  इसके लिए मंदिर प्रशासन खास तरह का सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है। जिसकी मदद से सिर्फ एक स्कैन पर सबकुछ जान पाएंगे।
  काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये होगी कि जैसे ही श्रद्धालु बाबा धाम में आएंगे, उनका मोबाइल फोन ब्लूटूथ के जरिए इससे कनेक्ट हो जाएगा और फिर जैसे-जैसे कोई भवन या मंदिर आएगा उसकी जानकारी ऑडियो माध्यम से मोबाइल फोन के जरिए श्रद्धालु जान सकेंगे। उनकी सुविधा के लिए हर भवनों पर क्यूआरकोड भी लगाया जाएगा, जिसे स्कैन करते ही सारी जानकारी और पता मिल जाएगी। इस एप को तैयार करने में 1 करोड़ 28 लाख रुपये लगेंगे।
  नॉर्दन कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड से इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया जाएगा, जिसमे करीब 2 महीने का वक्त लगेगा। इसके लिए काशी विश्वनाथ मंदिर और नार्दन कोल इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू भी साइन हुआ है। इस सॉफ्टवेयर के तैयार होने के बाद यहां हर रोज आने वाले हजारों पर्यटकों को सीधे इसका फायदा मिलेगा। उन्हें बाबा के धाम को घूमने के लिए किसी गाइड की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा इस ऑडियो गाइड के जरिए वो धाम के बारे में सही-सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। बाबा विश्वनाथ के धाम में 60 से अधिक ऐतिहासिक मंदिर हैं। इसके अलावा दो म्यूजियम और कई खास भवन यहां स्थापित है, जिसका इतिहास अपने आप में अनूठा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group