Friday, March 24, 2023
Homeखबरेंहापुड़ में लखन हत्याकांड में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़...

हापुड़ में लखन हत्याकांड में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर…

हापुड़ में रविवार को कचहरी में 16 अगस्त को हरियाणा से पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन की ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या करने वाले एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मनोज भाटी को हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

मृतक बदमाश जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव नगला नैनसुख निवासी था। जबकि उसके साथ एक लाख रुपये के बदमाश गांव सरावली हरियाणा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एसओजी में इंस्पेक्टर सोमवार सिंह बाजू में गोली लगने से घायल हो गए। घायल इंस्पेक्टर को  पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा बताया गया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया था। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने के लिए सबली मोड़ बाईपास के पास ले गई थी। जहां उनकी निशानदेही पर पिस्टल बरामद करनी थी।  

मनोज भाटी ने एक हैंडकांस्टेबिल की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया था। इसी दौरान पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घायल अवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group