Sunday, June 4, 2023
Homeखबरेंपंजाब : बस की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत....

पंजाब : बस की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत….

नकोदर-जालंधर हाईवे पर गांव नंगल जीवन के पास हुए हादसे में बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर है। गांव मुधा निवासी तीनों लोग नकोदर सिविल अस्पताल में दवाई लेने के लिए जा रहे थे। थाना सिटी पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वह फरार है।

बाइक पर थे तीन लोग सवार

गांव मुधा के मोहम्मद रवीक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन जावीं, जीजा मोहम्मद वासीव और उसका भाई मोहम्मद शकील शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब नकोदर सिविल अस्पताल से दवाई लेने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। उसकी बहन चार माह की गर्भवती थी। गांव नंगल जीवन के पास हाईवे पर निजी बस चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

घटना में चकनाचूर हुई मोटरसाइकिल

इससे मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। हादसे में उसकी बहन जावीं, जीजा मोहम्मद वासीव और भाई मोहम्मद शकील सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से जख्मी हो गए। उनको नकोदर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनकी बहन और जीजा को मृत घोषित कर दिया। भाई मोहम्मद को गंभीर घायल होने की वजह से जालंधर अस्पताल में रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group