Friday, March 24, 2023
Homeखबरेंपंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala का आखिरी गाना ‘वार’ हुआ रिलीज...

पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala का आखिरी गाना ‘वार’ हुआ रिलीज…

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना 'वार' आज रिलीज हो गया है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को लेकर उनके फैंस में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और इसे एक घंटे में ही रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल गए हैं। सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर उनके गाने 'वार' की रिलीज डेट का एलान किया गया था, जिसके बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ‘वार’ उनका दूसरा गाना है, जो रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को महज एक घंटे में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।  गाने को गुरुपर्व के दिन पाठ और अरदास के बाद 10 बजे रिलीज किया गया है। सिद्धू मूसेवाला ने यह गाना पंजाब के वीर नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया है। हरि सिंह नलवा की ताकत से बड़े-बड़े शूरवीर डरा करते थे और गाने में उनकी जिंदगी और साहस को पेश किया गया है। इस गाने में पंजाब और पंजाबियों की शान का भी जिक्र किया गया है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने भी लोगों से सहयोग की अपील की थी।

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को 28 साल की उम्र में पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू पर 30 राउंड फायर किए गए थे और घटना की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग के करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ ने ली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group