Monday, March 27, 2023
Homeखबरेंरिश्वत लेने देने का कार्य समाज को पतन की ओर ले जाता...

रिश्वत लेने देने का कार्य समाज को पतन की ओर ले जाता है-सोनी

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स में राजस्थान एसीबी और राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के समन्वय से आयोजित कार्यक्रम में  भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने हेतु जन संवाद करते हुए कहा कि समाज में रिश्वत के  लेन देन की स्वीकृति को चुनौती देकर ही हम राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकते हैं ।
सोनी ने इस अवसर पर कहा कि हमने समाज सरकारी कार्यों को करवाने के एवज में में लेन देन को सहज रूप से स्वीकार कर लिया हैं जो की समाज को पतन की और अग्रसर करता हैं । अगर हमें आने वाली हमारी पीढ़ी को मजबूती प्रदान करनी हैं तो समाज को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए स्वम की ओर से प्रयास करने होंगे। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य  के लिए ऐसे प्रयास किए जाने निश्चित रूप से अनिवार्य है। इसी से युवा अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ राष्ट्र के निर्माण में  योगदान दे  सकेंगे। उन्होंने  कार्यक्रम में एसीबी द्वारा चलाए जा रहे अभियान जैसे की एसीबी आपके द्वार , रिवॉल्विंग फंड,आदि के बारे में भी जानकारी दी और एसीबी द्वारा की जा रही विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की  प्रक्रिया की भी जानकारी दी।  महानिदेशक एसीबी ने  आमजन को आह्वाहन करते हुए कहा कि अगर लोक सेवकों द्वारा जायज  सरकारी काम के एवज में कुछ मांग की जाती हैं तो वे ऐसी मांग का डिजिटल रिकॉर्डिंग कर ले तथा इस हेतु एसीबी की टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही वॉटस एप नंबर 9413502834 पर एसीबी सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group