झारखंड के खूंटी जिले में सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल और ऑटोरिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में आठ अन्य घायल हो गए। यह सड़क हादसा रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर खूंटी इलाके में चाईबासा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि तेज गति में मोटरसाइकिल ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी थी। ड्राइवर किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था।
खूंटी थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार, ऑटोरिक्शा चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर है। घायलों को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।