Saturday, June 3, 2023
Homeखबरेंपिकनिक मनाने गए दो छात्र नदी में बहे, 26 घंटे बाद मिला...

पिकनिक मनाने गए दो छात्र नदी में बहे, 26 घंटे बाद मिला एक छात्र का शव, दूसरे की तलाश जारी… 

छत्तीसगढ़ : जांजगीर चांपा जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के दौरान बहे दो छात्रों में से एक का शव 26 घंटे बाद बरामद हो गया है। दूसरे की तलाश हालांकि अभी भी जारी है। मंगलवार को आठ छात्र पिकनिक मनाने आए थे।

बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चीचौली गांव मे पिकनिक मनाने गए आठ में से दो छात्र हसदेव नदी के बहाव मे फंस गए और देखते ही देखते पानी मे डूब गए थे। दोनों युवकों को बचाने के लिए साथियों ने प्रयास किया लेकिन दोनों छात्रों को नदी से नहीं निकाल पाए।घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद नगर सेंना के जवान और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और लगभग 26 घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र प्रांजल देवांगन का शव बरामद हुआ। जबकि दूसरे छात्र दिव्यांशु कटाक्कर की तलाश जारी है।

जिला के पिकनिक स्पॉट देवरी चिचोली मे मंगलवार शाम पिकनिक मनाने के लिए बलौदा के आठ छात्र हसदेव नदी के किनारे गए थे। दोपहर लगभग तीन बजे प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार नदी में नहाने के लिए गए। सभी छात्र बलौदा के रहने वाले हैं और प्रांजल देवांगन और दिव्यांश कटकवार 11 वी कक्षा के छात्र थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group