Sunday, June 4, 2023
Homeखबरेंयोगी सरकार की बड़ी घोषणा: सरसों, चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन...

योगी सरकार की बड़ी घोषणा: सरसों, चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होगी खरीद…

यूपी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों, चना और मसूर की खरीद करने का एलान किया। किसानों को बीज का वितरण भी किया जाएगा।

यूपी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। 2 अप्रैल के बाद प्रदेश में सरसों, चना एवं मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाएगी। 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से सरसों व 5335 रुपए की दर से चना की खरीद होगी। वहीं, मसूर की खरीद 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से जाएगी। 

यह व्यवस्था फिलहाल उन जिलों में की जा रही है जहां इनका उत्पादन 10000 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में होगा। मंगलवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अपर मुख्य सचिव गोकुल देवेश चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।

इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य समस्याओं पर भी कैंप लगाए जाएंगे और बीज का वितरण भी किया जाएगा। यह खरीद नेफेड के जरिए की जाएगी।

इसके अलावा 50 प्रतिशत अनुदान पर सभी फसलों का हाइब्रिड बीज भी दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group