Sunday, March 26, 2023
Homeखबरेंयुवक पर सब्जियों पर पेशाब करके बेचने का आरोप

युवक पर सब्जियों पर पेशाब करके बेचने का आरोप

बरेली | एक सब्जी विक्रेता को कुछ लोगों ने सब्जी लदे ठेले पर पेशाब करते पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूरे मामले का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।पुलिस के पूछताछ करने पर सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार है।इससे उसे जल्दी-जल्दी पेशाब आती है। शुक्रवार को सब्जी बेचने जाते समय रास्ते में पेशाब लगीं तो आसपास कोई जगह न होने पर उसने ठेले की ओट में ही पेशाब कर ली थी। पहले भी वह ऐसा कर चुका है।दुर्गेश ने बताया कि शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे थाना इज्जतनगर इलाके के गांव परतापुर निवासी सब्जी विक्रेता शरीफ खां जनकपुरी में फेरी लगाकर सब्जी बेच रहा था। पार्क के पास से गुजरने पर उसने ठेला रोक लिया। यह देखने के लिए कि कोई उसे देख तो नहीं रहा है, इधर-उधर नजर दौड़ाई और फिर सब्जी लदे ठेले पर पेशाब कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group